सेंगर
सेंगर एक भारतीय उपजाति अथवा गोत्र समुदाय है जो राजपूत जाति के अंतर्गत आता है।[१] वर्तमान में इस समुदाय के लोग मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद और आसपास के क्षेत्रों में निवास करते हैं जहाँ इनके नाम पर सेंगर नदी है; दूसरा प्रमुख क्षेत्र उत्तर प्रदेश का बलिया जिला और इसके आसपास के जिले तथा सटे हुए बिहार के इलाके हैं जहाँ लखनेसर नामक स्थान इनका प्रमुख केंद्र था।[२] इटावा क्षेत्र में राजपूत आबादी बसाने का श्रेय सेंगर वंश के राजपूतों को दिया जाता है।[३] यहाँ विधूना तहसील में इनकी काफ़ी संख्या में आबादी है।[४] बलिया जनपद के अलावा आसपास के जिलों, मऊ आजमगढ़ इत्यादि में इनकी आबादी प्रमुख रूप से है।[५]
सेंगर नामोत्पत्ति के बारे में एक मत के अनुसार माना जाता है कि ये राम की बहन शांता और श्रृंग ऋषि के वंशज हैं, जिन्हें श्रृंगवंशीय राजपूत कहा जाता है।[६]