सुल्तान अहमद शाह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अहमद शाह गुजरात के मुज़्जफरीद वंश का सुल्तान था, जिसने 1411 से लेकर 1442 में अपनी मृत्यु तक यहाँ राज किया था। अहमदशाह के नाम के उपर से अहमदाबाद नाम पडॉ उसने स्थापत्य की एक नई शैली अपनाई जिस पर जैन स्थापत्य कला का बहुत प्रभाव पड़ा। अहमद शाह को भवन निर्माण का बहुत सौक था उनसे बहुत से महल, बाज़ार, मस्जिद और मदरसे बनवाए।