सुनील एम्ब्रिस
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सुनील वेल्फोर्ड एम्ब्रिस (जन्म २३ मार्च १९९३) एक विंसेंटियन क्रिकेटर हैं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैंल यह कैरीबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया जॉक्स के लिए खेले। एम्ब्रिस पहले खिलाड़ी हैं जो टेस्ट मैच में लगातार दो बार हिट विकेट आउट हुए जिसमें एक बार अपने पहले ही मैच में यह अनचाहा कारनामा किया।[१]
सुनील एम्ब्रिस ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज १ दिसंबर २०१७ को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। जबकि पहला वनडे मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल २९ सितंबर २०१७ को खेला था।[२][३]