सीताराम एस जापू
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सीताराम सुरजमल जाजू (29 मई 1915 – 25 नवम्बर 1983) मध्य प्रदेश के भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने सन् १९३९ में इलाहबाद विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। इसके अतिरिक्त वो भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे। देश के पहले आम चुनाव से पहले वर्ष 1947 से 1952 तक वो अंतरिम सांसद रहे। इसके अतिरिक्त वो मध्य प्रदेश के मंत्री भी रहे।[१]