सिन्हा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सिन्हा एक उपनाम है जो साधारणतः भारत, उत्तर प्रदेश और श्री लंका आदि में उपयोग किया जाता है। उत्तर भारत में कायस्थ तथा क्षत्रिये अक्सर सिन्हा उपनाम का उपयोग करते हैं। यह भी भगवान श्री चित्रगुप्त के अंस के ऊपर उपनाम पड़ा । जो की पुरे भारत आदि स्थानों में रक्खे जाते है । हम यह भी कह सकते है की हिन्दू धर्मराज श्री चित्रगुप्त जी महाराज की दो पत्नियों में एक क्षत्रिये और एक ब्राहण थी जिनमे क्षत्रिये अंस के पुत्र को सिन्हा के उपनाम से विस्तृत कया। सामान श्रेणी:कायस्थ क्षत्रिये