सिकरहना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण तथा पूर्वी चंपारण जिले में बहने नदी है। तराई प्रदेश के नीचे समतल और उपजाऊ क्षेत्र को सिकरहना नदी, जिसे छोटी गंडक भी कहा जाता है, दो भागों में बाँटती है। उत्तरी भाग में हिमालय से उतरने वाली कई छोटी नदियाँ सिकरहना में मिलती है।