सिंधुदेश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सिंधी राष्ट्रवादियों के द्वारा यह परचम का प्रयोग किया जाता है
सिंध अथवा प्रस्तावित सिंधुदेश का नक़्शा
शिकारपुर ,सिंध की गलियों में सिंधुसेध को समर्थन देने वाले झंडे और नारे
सिंध के ज़िले

सिन्धुदेश (सिंधी: سنڌو ديش, सिन्धुदेश ) पाकिस्तान से स्वतन्त्र एक सिन्धी देश के निर्माण के लिए, पाकिस्तान में कुछ सिन्धी राष्ट्रवादी दलों द्वारा जारी एक अवधारणा है। यह सिन्धी राजनीतिक नेता जीएम सैयद ने कल्पना की थी। यह सिंधी साहित्यिक आंदोलन एक इकाई नीति के विरोध में, सैयद और पीर अली मुहम्मद Rashdi के नेतृत्व में 1967 में उभरा, केंद्रीय सरकार द्वारा उर्दू का अधिरोपण और मुहाजिर (भारतीय मुस्लिम शरणार्थियों) की एक बड़ी संख्या को प्रांत में बसाने के विरोध में

सिंध पाकिस्तान का सबसे धनी प्रांत है और देश के राजस्व का 70 प्रतिशत सिंध से हासिल होता है लेकिन सिंधियों का उस पर कोई अधिकार नहीं है.

इसके लिए जिये सिंध कौमी महाज पाकिस्तानी सेना और पंजाब प्रांत पर आरोप लगाती है लेकिन सेना का कहना है कि पाकिस्तान के दुश्मन देश जिये सिंध कौमी महाज का समर्थन करते हैं, जिसमें भारत का भी नाम लिया जाता है.

कुछ दिन पहले बशीर खान कुरैशी के नेतृत्व में सिंध की आजादी के लिए कराची में एक बड़ी रैली निकाली गई थी, जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया था।