सार्वमुद्रा
![]() | इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (जुलाई 2020) साँचा:find sources mainspace |
किसी कम्पनी द्वारा उपयोग की जाने वाली आधिकारिक मुद्रा (मुहर) को कम्पनी की मुद्रा या सार्वमुद्रा (company seal या corporate seal या common seal) कहते हैं। पहले अधिकांश 'कामन लॉ' वाले देशों में सार्वमुद्रा का बहुत प्रचलन था किन्तु अब अधिकां श देशों में इन मुद्राओं को समाप्त कर दिया गया है।
सार्वमुद्रा कम्पनी के सामूहिक अस्तित्व का प्रतीक है। जिस नाम से कम्पनी का रजिस्ट्रेशन होता है उसी नाम का एक सार्वमुद्रा होता है जिसके बिना कम्पनी का कोई कार्य सम्पादित नहीं होता। कम्पनी को सामूहिक रूप से बाध्य करने के लिए प्रत्येक हस्ताक्षर के साथ मुद्रा दे देना आवश्यक रहता है। अगर किसी प्रलेख पर कम्पनी के संचालन अथवा प्रबन्धक बिना कम्पनी की सार्वमुद्रा अंकित किए हस्ताक्षर कर देता है तब वह उसके लिए वैयक्तिक (individually) रूप से उत्तरदायी होता है। इसलिए कम्पनी की सामूहिकता प्रतीत करने के लिए सार्वमुद्रा का अंकित रहना अत्यन्त आवश्यक है।