सार्वजनिक अभिलेख
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सार्वजनिक अभिलेख या सार्वजनिक रकॉर्ड (public records) ऐसे दस्तावेज़ होते हैं जो गोपनीय नहीं समझे जाते और जिन्हें देखने व परखने की अनुमति किसी भी आम नागरिक को होती है। आमतौर पर यह अभिलेख सरकारी या सरकार से सम्बन्धित प्रक्रियाओं के बारे में होते हैं। उदाहरण के लिए अधिकतर न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होती है। कोई भी नागरिक यह पता लगा सकता है कि किसी मुक़द्दमे के निर्णय में किसी पक्ष की जीत हुई और किस की हार।[१][२]