सात्यकी बनर्जी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
सात्यकी बनर्जी
मौसमी भौमिक, सात्यकी बनर्जी और रॉसलिंड एक्टन कॉन्सर्ट में १३ मई २०१२ संगीत में बैठक में सात्यकी बनर्जी हौज खास गांव, नई दिल्ली में प्रदर्शन
मौसमी भौमिक, सात्यकी बनर्जी और रॉसलिंड एक्टन कॉन्सर्ट में १३ मई २०१२ संगीत में बैठक में सात्यकी बनर्जी हौज खास गांव, नई दिल्ली में प्रदर्शन
पृष्ठभूमि की जानकारी
जन्मनामसात्यकी बनर्जी
जन्मसाँचा:br separated entries
मूलभारत
मृत्युसाँचा:br separated entries
शैलियांशास्त्रीय संगीत और लोक संगीत
वाद्ययंत्रसरोद, दो-तारा
सक्रिय वर्ष२००५ से

साँचा:template otherसाँचा:ns0

सात्यकी बनर्जी (साँचा:lang-bn) एक भारतीय बंगाली संगीतकार। वे एक एंग्लो बंगाली बैंड पारापर का एक हिस्सा है जो कि कोलकाता और लंदन का एक मशहूर बैंड है। सात्यकी दो-तारा और सरोद जैसे उपकरणों को भलिभान्ति और निपुन्ता से बजा लेते हैं तथा दोनों शास्त्रीय और लोक पर अपने प्रदर्शन देते हैं। उन्होने अपना ये झान स्व् पंडित दीपक चौधरी से सीखा है और पंडित तेजेन्द्र नारायण मजूमदार के तहत अब साथ सरोद का अध्ययन करते हैं।

सात्यकी शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत के शानदार गयक हैं और वे लोक संगीतकारों अभ्यास भि करते रहते हैं। सात्यकी एक बहु प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं जिन्होंने ओउद और रेबाब अपने आप सीखा और दक्षता से बजा भी लेते हैं। इसके अतिरिक्त वे बंगाली रहस्यमय कविता का गयन् बौल और कीर्तन परंपराओं में करते हैं।

निजी जीवन

सात्यकी प्रशिक्षण के द्वारा एक इतिहासकार और संगीत वह प्रथाओं में गंभीर अकादमिक रुचि लेते है।

संगीत जीवन

सात्यकी २००५ से "पारापर" बैंड का हिस्सा हैं। लेकिन वह भी मौस्मी भोव्मिक के साथ स्वतंत्र रूप से संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन करते हैं। उनका बैंड देश व विदेशों में न्यूयॉर्क, लंदन, लीड्स, ढाका और चटगांव में भी कार्यक्रम प्रदर्शित कर चुके हैं।[१][२]

सन्दर्भ

साँचा:reflist