साँचा:प्रमुख चित्र सप्ताह ३४ वर्ष २०१३

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
Eight Allotropes of Carbon.png
कार्बन आवर्त सारणी का एक रासायनिक तत्व है जिसका चिह्न C एवं आण्विक चिह्नक 6 है। यह सभी कार्बनिक जैव रूपों में पाया जाता है और कार्बनिक रासायनिकी का आधार है। इस अधातु की स्वयं से तथा अन्य तत्त्वों से बन्ध बनाने की क्षमता के कारण यह लगभग १ करोड़ से अधिक ज्ञात यौगिक बनाता है। चित्र में शुद्ध कार्बन के आठ अपरूप दिखाये गए हैं (ऊपर से नीचे, बायें से दायें): a) हीरा, b) ग्रेफाइट, c) लॉन्स्डैलियाइट, d) बकमिन्स्टरफ़ुलेरीन (C60), e) C540, f) C70, g) अनाकार कार्बन, h) एकल-भित्ति कार्बन नैनो-ट्यूब
चित्र श्रेय: {{{author}}}