साँचा:निर्वाचित तस्वीर मार्च२००७
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
नीला मोर भारत और श्रीलंका का राष्ट्रीय पक्षी है। इसका मूलस्थान दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी एशिया में है, और यह ज़्यादातर खुले वनों में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं।
नर की एक ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगी परों से बनी पूँछ होती है, जिसे वो खोलकर प्रणय निवेदन के लिये नाचता है, ख़ास तौर पर बसन्त और बारिश के मौसम में। मोर की मादा मोरनी कहलाती है। जावाई मोर हरे रंग का होता है।
ज़्यादा निर्वाचित तस्वीर: दिसंबर 2006-जनवरी 2007, फरवरी 2007