साँचा:निर्वाचित तस्वीर फरवरी २००९

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
Bara-imambara.jpg



बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ के चौथे नवाब आसफउद्दौला ने १७८४ में बनवाया था। इसे आसफी इमामबाड़ा भी कहते हैं। इसमें विश्व-प्रसिद्ध भूलभुलैया बनी है, जो अनचाहे प्रवेश करने वाले को रास्ता भुला कर आने से रोकती थी। इसका निर्माण नवाब ने राज्य में पड़े दुर्भिक्ष से निबटने हेतु किया था। इसमें एक गहरी बावली भी है।