सरसों का साग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सरसों का साग सरसों और पालक के पत्तों को पकाकर बनता है। यह एक उत्तर भारतीय व्यंजन है।

बनाने की विधि

सामग्री: सरसों के पत्ते - (1किलो), पालक के पत्ते -(1/2किलो), टमाटर - 2, पिसा हुआ अदरक - 1 चम्मच, हरी मिर्च - 5 बारीक कटी हुई, लहसुन - बारीक कटा हुआ 1 चम्मच, अदरक -बारिक कटा हुवा 25 ग्राम, प्याज - 2 (बारीक कटा हुआ), हरी मेथी 50 ग्राम, रिफाइंड तेल - 1 बड़ा चम्मच, देशी घी - 1 चम्मच, धनिया के पत्ते बारीक कटे 50 ग्राम , नमक स्वादानुसार[१]

विधि

सरसों और पालक के पत्तों को साफ करके पानी में अच्छी से से दो बार धो लें। धोने के बाद बारीक काट ले इनको प्रेशर कुकर में 1लीटर पानी डालकर उबालने लिए रख दें। ८ सीटी के बाद कुकर को आंच पर से हटा दें, ठंडा होने के बाद 50 ग्राम मक्की का आटा डाले फिर एक कढ़ाई में रिफाइंड तेल-1बड़ा चम्मच गर्म होने के बाद प्याज,अदरक,लहसुन,मेथी,हरी मिर्च,टमाटर भूनिए फिर उसमें मिक्सी मैं पिसी हुई पालक और सरसों को डाल कर मिला लिजिये उसे थोड़ी देर 10 मिनट पका ले फिर उसमें देशी धी और धनिया डाल दे लो तैयार है।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।