समान्तर चतुर्भुज नियम
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
जैसा की हम जानते हैं कि त्रिभुज के कर्णं पर बने वर्ग उसके दोनों भुजाओं पर बने वर्ग के योग के बराबर होता है। उसी प्रकार *समांतर चतुर्भुज के दोनों विकर्णो के वर्गों का योग उसके चारों भुजाओं पर बने वर्गों के योग के बराबर होता है*। जैसे कि हम मान लेते हैं कि समांतर चतुर्भुज भुजा A है और दूसरी भुजा B है और उसके विकर्ण की भुजा c तथा d है तब यह नियम है कि
c²+d²=2(A²+B²)
जहा
c तथा d विकर्ण हैं
A तथा B चतुर्भुज की भुजाएं हैं।