संगीत रूप
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
संगीत रूप (musical form) या संगीत वास्तु (musical architecture) संगीत के किसी टुकड़े की पूरी संरजना या योजना को कहते हैं, जिसमें उसको अंशों (sections) में विभाजित करा जाता है।[१][२] संगीतशास्त्र की एक अध्ययन पुस्तक, ऑक्स्फ़ोर्ड कम्पैनियन टू म्यूज़िक, के अनुसार संगीत रूप का प्रयोग किसी टुकड़े में ऊबा देने वाले अत्याधिक दोहराव और भन्ना देने वाले अत्याधिक असंबद्धता के बीच का मार्ग ढूंढने का कार्य है, जिससे श्रोता सुनने में मुग्ध रहे।[३]