शेख रज्जाक अली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
शेख रज़्ज़ाक अली
जन्म शेख रज्जाक अली
साँचा:birth date
खुलना, बंगाल प्रेसिडेंसी, ब्रिटिश भारत
मृत्यु साँचा:death date and age
खुल्ना, बांग्लादेश
शिक्षा प्राप्त की ढाका विश्वविद्यालय
व्यवसाय वकील, राजनेता

शेख रज्जाक अली (28 अगस्त 1928 – 7 जून 2015)[१]एक बांग्लादेशी राजनेता, उप कानून मंत्री और बांग्लादेशी संसद के उपाध्यक्ष व दो बार के अध्यक्ष थे। 7 जून 2015 को उनका निधन हो गया।[२]

उनका जन्म, 1928 में खुलना जिला के पाईकगाछा के हितमपुर गाँव में हुआ था। और उन्होंने ढाका विश्वविद्यालय से 1952 मे अर्थशास्त्र में एॅमए की डिगरी प्राप्त की और बाद में उसी विश्वविद्यालय से बंगाली साहित्य में एॅमए भी किया, और फिर वहीं से एॅलएॅलबी भी 1954 में किया।

उन्होंने बांग्लादेशी स्वतंत्रता संग्राम में रकृय भागीदारी दीथी। और 1952 के भाषा आंदोलन, 1969 के जन आंदोलन और 1971 की बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में जम कर हिस्सा लिया था। साथ ही 1982-90 के एकतंत्र के खिलाफ आंदोलन मेंभी वे सक्रिय थे।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ