शुष्क नेत्र
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
शुषक नेत्र रोग (Dry eye syndrome (DES)) में आँखों में नमी की कमी अनुभव होती है। इससे कारण आंखों में उत्तेजन (इर्रिटेशन), लाली, तथा थकावट होती है। इससे धुँधला दिखाई पड़ने की समस्या भी आ सकती है। कुछ मामलों में इसका इलाज न कराने पर श्वेतपटल (कार्निया) भी क्षतिग्रस्त हो सकती है।