शिवकटाक्ष एक औषधीय पौधा है। यह पौधा मध्य-प्रदेश में बहुतायत से पाया जाता है। शिवकटाक्ष के पौधे में बहुत तीखे काँटे होते हैं। इसका धार्मिक महत्व भी है। शिव जी की पूजा करते समय इस पौधे के फूल शिवलिंग पर चढ़ाये जाते हैं। इसके फूल पीले तथा सफेद रंग के होते हैं।