शाखा मार्ग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
दो शहरों को जोड़ने वाले मार्ग 44 से शाखा मार्ग निकलकर तीसरे शहर जा रहा है। देखा जा सकता है कि शाखा मार्ग को मूल मार्ग के संख्यांक पर आधारित संख्यांक 444 दिया गया है।

शाखा मार्ग (spur route) किसी सड़क या अन्य मार्ग से शाखा के रूप मे निकलने वाली एक अन्य सड़क होती है जो मूल मार्ग से छोटी या किसी अन्य कारण से कम महत्वपूर्ण हो। बाइपास (बाह्यमार्ग) को आमतौर पर शाखा मार्ग नहीं समझा जाता क्योंकि वह मूल सड़क से निकलकर किसी शहर से बाहर रहकर फिर उस मूल सड़क में वापस मिल जाता है, यानि वास्तव में शाखा नहीं होता। यदि मूल मार्ग और शाखा मार्ग को संख्यांक दिये गए हों को अक्सर शाखा मार्ग का संख्यांक मूल मार्ग के संख्यांक पर आधारित होता है।[१]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ