शरन कौर पाबला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

शरन कौर पाबला एक सिख बलिदानी स्त्री थीं जिन्हें १७०५ ई में चमकौर के युद्ध के बाद गुरु गोबिन्द सिंह के दो पुत्रों का दाह संस्कार करते समय मुगल सैनिकों ने मार दिया था। वह रायपुर गाँव की निवासी थीं जो चमकौर से २ किमी दूरी पर स्थित है।