वेस्ट कंट्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पश्चिमी क्षेत्र का मानचित्र, जिसमे ब्रिस्टल, कॉर्नवल, डेवन, डॉर्सेट, ग्लॉस्टर्शायर, समरसेट तथा विल्टशायर शामिल हैं।

वेस्ट कंट्री सामान्यतः इंग्लैंड के पश्चिमी क्षेत्रों को कहते हैं।[१] यह शब्द प्रचलित तौर पर कॉर्नवल, डेवन, डॉर्सेट, समरसेट काउंटीयों तथा प्रायः दक्षिणी पश्चिमी भाग की काउंटीयों ब्रिस्टल, ग्लॉस्टर्शायर, विल्टशायर के लिये प्रयोग किया जाता है।[२] कभी कभी वैस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के हरफ़र्डशायर को भी इसी क्षेत्र में गिना जाता है। यह क्षेत्र अंग्रेजी भाषा की विभिन्न बोलियों के लिये जाना जाता है।[३]

सन्दर्भ

  1. साँचा:cite web
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. साँचा:cite web