वेलकम ट्रस्ट
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
वेलकम ट्रस्ट की स्थापना 1936 में एक स्वतंत्र संस्था के रूप में हुई थी। यह संस्था मानव एंव जंतुओं के स्वास्थ्य को बाहतर बनाने के लिये किये गये शोध कोर्यों के धन मुहैया कराती है। यह ग्रेट् ब्रिटेन की सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था है जो जैव चिकित्सा शोधों के लिये धन उपलब्ध कराती है। इसने 5 फरवरी 2008 से अनुदान राशि को बढ़ाकर £50000000 कर दिया है जो अगले 5 वर्षों तक शोध कार्यों में खर्च की जायेगी.