वेड़िया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

वेड़िया गाँव जालोर जिले की चितलवाना तहसील में स्थित हैं। वेड़िया तहसील मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है। यहाँ की ग्राम पंचायत भीमगुड़ा हैं। वेड़िया गाँव चितलवाना तहसील का महत्वपूर्ण गाँव हैं। यहाँ से सीमा सड़क संगठन की सङक गुजरती हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग 15 से जुड़ी हुई हैं। इस गाँव की आबादी तकरीबन 2000-2500 के बीच हैं। इस गाँव की महिला नेनू देवी भीमगुड़ा ग्राम पंचायत की पहली महिला सरपंच रह चुकी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ चार विद्यालय हैं, जिनमें से 3 निजी तथा एक सरकारी विद्यालय हैं। गाँव के ज्यादातर बच्चे सरस्वती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाते हैं। गाँव के लोग ज्यादातर किसान हैं।

विद्यालय सूची

  • राजकीय माध्यमिक विद्यालय
  • जसनाथ पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय
  • सरस्वती बाल निकेतन माध्य मिक विद्यालय
  • महादेव विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय & SKG काॅलेज
  • मदरसा फैज़ाने मासुमिया मोयला बस्ती वेड़िया

इन्हें भी देखें

नजदिकी गाँव व शहर

  • आरवा
  • डूंगरी
  • भीमगुड़ा
  • गांधव
  • साँचोर
  • खारी

सन्दर्भ

साँचा:asbox