वी किम वी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
वी किम वी (4 नवम्बर 1915 - 2 मई 2005) सिंगापुर के चौथे राष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल 2 सितंबर 1985 से 1 सितंबर 1993 तक रहा।[१]
वी किम वी ने 1950 के दशक में स्ट्रेट टाइम्स में लिपिक व पत्रकार का कार्य किया। 1973 से 1980 तक वे सिंगापुर की ओर से मलेशिया के लिए उच्चायुक्त रहे।[२] वे 1977 में तीन माह के लिए सिंगापुर की ओर से संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रहे।[३] वे 1980 से 1984 तक वे जापान में राजदूत रहे।[२]