वीपीएन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
वीपीएन संबंध स्थापना का चित्र

वीपीएन (VPN) का पूरा नाम 'वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क' है। यह एक ऐसी इंटरनेट पर उपयोग की जाने वाली सेवा है जो आपके डाटा को लीक होने से बचाती है और आपको ऑनलाइन गोपनियता प्रदान करती है। वीपीएन आपके आईपी एड्रैस को छिपाता है जिसकी वजह से आप ऑनलाइन खुद को गोपनीय रख पाते है।
जब वीपीएन हमारे किसी फोन, लैपटाप से कनैक्ट होता है तो इंटरनेट पर दूसरे कम्प्युटर से जोड़ता है , जो उस कम्प्युटर से हमे इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। अगर वह दूसरा कम्प्युटर जिसे सर्वर भी कहा जाता है वो किसी दूसरे देश मे है तो लगता है ट्रेफिक वहाँ से आ रहा है।
इसका प्रयोग किसी खास क्षेत्र या देश मे ब्लॉक वैबसाइट को एक्सैस करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है क्यूकी जब हमारा फोन या लैपटाप वीपीएन से कनैक्ट होता है तो लगता है ट्रेफिक किसी और जगह से आ रहा(जहा सर्वर होता है) और अगर वह वैबसाइट वहाँ ब्लॉक नहीं है तब आप उसे एक्सैस कर सकते है।

साँचा:mbox