विशुनपुरा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
विशुनपुरा | |
— गाँव — | |
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें) | |
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०) | |
देश | साँचा:flag |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
ज़िला | देवरिया उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक भाषा(एँ) | हिन्दी,भोजपुरी |
साँचा:collapsible list |
विशुनपुरा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अन्तर्गत गोरखपुर मण्डल के देवरिया जिले कुरावलतारा ग्रामपंचायत का एक गाँव है|
उत्तर प्रदेश के जिले
विशुनपुरा
का ग्रामपंचायत कुरावल तारा है , जो भागलपुर ब्लाक के अंतर्गत आता है,यह गाँव सलेमपुर तहसील मे स्थित है, तथा थाना लार पड़ता है, इस गाँव का डाक खाना लार रोड है, तथा इस गाँव में प्रसिद्ध स्थान प्रणामी मन्दिर तथा हनुमान मन्दिर है,यदुवंशी डीहस्थान, काली जी मन्दिर, sp yadav cricket ground स्थित है, इस गाँ व में ground ना होने यहाँ के लड़के जो गाँव का तालाब को साफ कर मैच खेलते है, जो 7महीने पानी भरा होता है, और 5महीने खेलने योग्य होता है, इस गाँव में 4 जातिनिवास करता है, जो यादव, पंडित, कुम्हार, गौड़ है, जो 100% में 48%यादव, 45%पंडित, 5%कुम्हार, 2%गौड़ निवास करता है,भारतीय संस्कृति इस गाँव के लोग हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार को ख़ुशी एवं लगन से मानते है, इस गाँव के बच्चों को विद्या ग्रहण करने के लिए पांच तक प्राथमिक विद्यालय है, तथा 8वी° तक CBSC BORD विद्यालय है,तथा क़ृषि कार्य हेतु सभी उपकरण गाँव में मौजूद है, मै सतीश यादव सुपुत्र- रामदयाल यादव इस गाँव का निवासी होने के कारण पुरे दुनिया को अपने गाँव के रहन-सहन विवरण देना चाहता हूँ तथा मैं सभी दुनिया को अपने गाँव के तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूँ|
रेलवे स्टेशन की दूरी
लार रोड सबसे निकट रेलवे स्टेशन लार रोड है, जो यहाँ से 2.8km है, सभी ग्रामवासियो को बजार करने के लिये लार रोड या सलेमपुर जाते है,
विशुनपुरा का पड़ोसी गाँव
विशुनपुरा के दक्षिण में भेवली, उत्तर में कुरावाल हरि,उत्तर पूरब में कुरावाल तार,पूरब में बुधनपुरा,दक्षिण पूरब में तिलौली, पूरब दक्षिण में रंगौली गाँव स्थिर है|
धार्मिक स्थल
सोहगरा धाम जो भगवान शंकर का शिवलिंग स्थिर है, सावन मास में भक्तो की काफी भीड़ उमड़ती है, जो भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिये भागलपुर घाघरा नदी से जल लाते है, विशुनपुरा गाँव से सोहगरा धाम की दूरी 14.2km है,