विमॉडुलन
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
विमॉडुलन या डीमॉडुलेशन (Demodulation), मॉडुलन की विपरीत प्रक्रिया है जिसमें किसी मॉडुलित कैरियर तरंग में निहित मूल विद्युत संकेत को पुनः प्राप्त किया जाता है। यही संकेत मूल सूचना-वाही संकेत है (जैसे कोई गीत या कोई छबि)। विमॉडुलन का कार्य करने वाले इलेक्ट्रॉनिक परिपथ विमॉडुलक (demodulator) कहलाते हैं। चूंकि मॉडुलन अनेक प्रकार का होता है, अतः विमॉडुलन भी अनेकों प्रकार के होते हैं।