विद्युत स्पर्शाघात
विद्युत के किसी स्रोत से सम्पर्क में आने के कारण त्वचा, मांसपेशियों अथवा बाल से होकर पर्याप्त विद्युत धारा प्रवाहित हो जाती है तो इसे विद्युत स्पर्शाघात (Electric shock) कहते हैं। यह जानबूझकर किया गया हो सकता है या दुर्घटनावश हो सकता है। किन्तु प्रायः 'स्पर्शाघात' से आशय शरीर के किसी अंग से अवांछित धारा-प्रवाह से ही लिया जाता है।
विद्युत स्पर्शाघात से त्वचा जल सकती है, आदमी बेहोश हो सकता है, या मृत्यु हो सकती है।
विद्युत सुरक्षा के कुछ सरल उपाय
1. आग, बिजली और पानी कभी-कभी बहुत खतरनाक हो सकते हैं। अतः बिजली का सुरक्षित प्रयोग करें।
2. बिजली पोल तथा स्टे वायर मे अपने जानवर न बाधें।
3. बिजली के तार के पास कप़डे सुखाने के लिए लेाहे का तार न बांधे।
4. बिजली लाइन के निचे बस ट्राली खडी करके सामान न उतारे।
5. बिजली लाईन के नीचे या निकट मकान, खलिहान न बनाये तथा पेड़ न उगाये।
6. कटिया लगाकर बिजली का प्रयोग न करे़। अर्थ तार/अर्थिग से बिजली न जलाये।
7. I.S.I. वायऱिंग मैटेरिएल एवं उपकरणों का प्रयोग करे।
8. विद्युत वायऱिंग में अर्थ लिकेज प्रोटेक्टिव डिवाइस लगायें, पूर्ण सुरक्षा पायें।
9. विद्युत दुर्घटना की सुचना विद्युत सुरक्षा विभाग को तुरन्त दें।
10. अपने विद्युत अधिष्ठानों/विद्युत उपकरणों की नियमानुसार विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा जाँच करवायें।
11. बिजली के तारों से छेड़छाड़ न करें।
12. आग की स्थिति में बिजली तुरन्त बन्द करें।
13. बिजली की आग पर पानी कदापि न डालें।
14. बिजली से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को मृत न समझें तुरन्त उपचार करें।
15. विद्युत वायऱिंग/अधिष्ठापन का कार्य राजकीय लाइसेंसधारी विद्युत ठेकेदारों से करायें।
16. बिजली मिस्त्री विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा देकर वायरमैन परमिट प्राप्त कर सकते हैं।
17. वायरमैन परमिट धारी मिस्त्री से ही बिजली का कार्य करायें।
18. स्विच को फेज के तार में ही लगवायें। न्यूट्रल में कदापि न लगायें।
बाहरी कड़ियाँ
- विद्युत सुरक्षा के बारे में जनता के लिये सुझाव (उत्तर प्रदेश विद्युत सुरक्षा निदेशालय)
- घर पर बिजली से सुरक्षा (टाटा पावर)
- Information, Statistic and Video Resource on Arc Flash
- National Institute for Occupation Safety & Health: Worker Deaths by Electrocution, a CDC study
- Physiological effects of electricity
- Electrical injury (Merck Manual)
- Electric Shock Hazards (Hyperphysics)
- Electric Shock: a more technical perspective
- Construction Safety Association of Ontario: Electrocution ... article with case studies
- Protection against electric shocks (wiki): physiological effects and protection rules (PDF version)
- Theodore Bernstein's (Senior Member- IEEE) Electrical Shock Hazards and Safety Standards
- Electric Shock Calculator
- Arc Flash Statistics
- Myths and Misconceptions about Arc Flash
- ↑ Weineng Wang, Zhiqiang Wang, Xiao Peng, Effects of the Earth Current Frequency and Distortion on Residual Current Devices साँचा:webarchive, Scientific Journal of Control Engineering, Dec 2013, Vol 3 Issue 6 pp 417-422