वायु छनित्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
वायु छनित्र

वायु छनित्र (एयर फिल्टर), शरीर के किसी अंग या मशीन के किसी भाग को भेजी जा रही वायु के मार्ग में लगी वह युक्ति है जो वायु में उपस्थित धूलकण, परागकण, या जीवाणुओं को आगे नहीं जाने देता, अर्थात यह वायु क छानकर आगे जाने देता है। यह किसी रेशेदार पदार्थ से निर्मित होता है। वायु छनित्र उन सभी इंजनों में लगा होता है जिनमें वायु की आवश्यकता होती है, जैसे किसी वाहन का इंजन।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ