लबूअन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
लबूअन
Labuan
मानचित्र जिसमें लबूअन Labuan हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : विक्टोरिया
क्षेत्रफल : ९१.६४ किमी²
जनसंख्या(२०१५):
 • घनत्व :
९६,८००
 १,१००/किमी²
उपविभागों के नाम: काम्पुंग (ग्राम)
उपविभागों की संख्या: २७
मुख्य भाषा(एँ): साबाह मलय, अंग्रेज़ी


लबूअन मलेशिया का एक संघीय क्षेत्र है। इसके अलावा साबाह और सारावाक दो राज्य हैं जो बोर्नियो द्वीप पर स्थित हैं।[१] लबूअन संघीय क्षेत्र में साबाह राज्य के तट से आगे सात द्वीपों का समूह आता है। इनमें सबसे बड़े द्वीप का नाम लबूअन ही है और इसी के नाम पर संघीय क्षेत्र का नाम रखा गया है। यहाँ पर मलेशिया ने विशेष क़ानून लागू किये हैं जिनसे कई विदेशी कम्पनियाँ अपना पैसा यहाँ रखती हैं या इसे पैसे की अदला-बदली का केन्द्र बनाती हैं। यहाँ के निकटवर्ती समुद्री क्षेत्र में तेल गैस निकाला जाता है और लबूअन में इस कार्य में ज़रूरी सेवाओं और मशीन-मरम्मत का भी केन्द्र बनाया गया है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. "The A to Z of Malaysia," Ooi Keat Gin; Scarecrow Press, 2010, ISBN 9781461671992