लक्ष्मण श्रीधर वाकणकर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
लक्ष्मण श्रीधर वाकणकर भारत के प्रसिद्ध लिपिकार थे। उन्होने 'गणेश-विद्या' नामक पुस्तक में अपने संशोधन से यह सिद्ध किया कि भारतीय लिपि का उद्गम भारत में ही हुआ है तथा ध्वन्यात्मक आधार पर लेखन परम्परा वेद काल से विद्यमान थी, जिसकी पुष्टि अनेक पुरातत्वीय साक्ष्यों से भी होती है।