रोज़नकरैंटज़ और गिल्डनस्टर्नज़
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
रोज़नकरैंटज़ और गिल्डनस्टर्नज़ आर डेड [१](रोज़नकरैंटज़ और गिल्डनस्टर्नज़ मर गये हैं ) एक त्रासदिक कॉमेडी से भरपूर एक नाटक है I जिसकी रचना आधुनिक अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक व नाटककार टॉम स्टुपर्ड ने की है I इस नाटक का पहली बार मंचन 1966 में किया गया था I
शेक्सपियर द्वारा लिखे गये प्रसिद्ध नाटक हैमलेट में दो दरबारी रोज़नकरैंटज़ और गिल्डनस्टर्नज़ बहुत ही छोटी सी भूमिका में दिखाई देते हैं और मारे जाते हैं I उन्ही दोनों को इस नाटक में मुख्य भूमिका के किरदारों के रूप में प्रस्तुत करते हुए टॉम स्टुपर्ड ने ये नाटक लिखा है और उनके किरदार का विस्तार किया है I अर्थात हैमलेट नाटक के एक छोटे से अंश का इस नाटक में त्रासदिक कॉमेडी के रूप में विस्तार किया गया है I
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।