रेलवे प्लेटफार्म

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

भारत के सुन्दरतम् रेलवे स्टेशनों में से एक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
दिल्ली मेट्रो पर स्थित एक प्लेटफार्म
बर्न, स्विजरलैंड के बाहरी इलाके में स्थित प्लेटफर्म। यहां पर लकड़ी से बना भाग पटरी पार करने वाले पैदल यात्रियों के लिए है।
दुमका स्टेशन स्थित रेलवे प्लेटफार्म

रेलवे प्लेटफार्म रेल की पटरियों की दिशा में स्थित भाग होता है, यह रेलवे स्टेशन, मेट्रो रेल स्टेशन अथवा ट्राम स्टेशन पर स्थित उस जगह को कहते हैं जहाँ यात्री रेलगाडी में चढ़ते हैं, उतरते हैं अथवा बदलते हैं। सभी रेलवे स्टेशन पर किसी न किसी तरह का प्लेटफार्म जरूर होता है। सामन्यतया किसी भी स्टेशन पर प्लेटफार्मों को अंको (१,२,३ आदि) से नामित किया जाता है।

गुणधर्म

वैसे प्लेटफार्म का उपर से बन्द होना आवश्यक नहीं है क्योंकि कुछ स्टेशनों पर बने प्लेटफार्म केवल चबुतरा बनाकर भी निर्मित किए जाते हैं। लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो प्रत्येक प्लेटफार्म पर धुप व बारिस से बचने की कुछ व्यवस्था जरूर होती है। अतः सामान्य रूप से प्लेटफार्म की ऊँचाई रेलगाडी की उँचाई से अधिक रखी जाती है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:navbox