रेट वेयर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
रेट वेयर -यह वह सॉफ्टवेयर होता है जिसके द्वारा बड़ी मात्रा में स्पेम ईमेल की रचना, प्रेषण होती है, इसका प्रयोग पेशेवर स्पेम भेजने वाले करते है इसके द्वारा ही वे मुझे और आपको दवा और पोर्नोग्राफी की सूचना देते है या फ़िर ई मेल फिशिंग के लालच में भेजते है, रेट वेयर प्राय उस पते जिस से ई मेल भेजा गया है को स्पूफ (झूठा) कर देते है, या तो ये किसी व्यक्ति के वास्तविक पते जैसा लगता है या फ़िर इतना अजीबोगरीब बन जाता है कि अगर आप इसे स्पैम के रूप में रिपोर्ट कर भी दे कोई फर्क नही पड़ता जब प्रेषक का पता स्पूफ किया हो तो यह इस बात का संकेत है कि आप पे रेट वेयर से हमला किया गया है