रूद्र मोहम्मद शहिदुल्लाह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
रूद्र मोहम्मद शहिदुल्लाह
Rudra Muhammad Shahidullah.JPG
जन्मसाँचा:br separated entries
मृत्युसाँचा:br separated entries
मृत्यु स्थान/समाधिसाँचा:br separated entries
व्यवसायकवि
राष्ट्रीयताबांग्लादेशी
जीवनसाथीसाँचा:marriage

साँचा:template otherसाँचा:main other

रूद्र मोहम्मद शहिदुल्लाह (बंगाली: রুদ্র মুহম্মদ শহীদুল্লাহ) एक बंगाली कवि थे। जिनका जन्म 16 अक्टूबर 1956 को हुआ था। 21 जून 1991 में नशीली दवाओं के सेवन के कारण इनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और मौत हो गई। इनकी याद में रुद्र स्मृति संसद हर वर्ष रुद्र मेला नाम से वार्षिक मेले का आयोजन करता है।

जीवन

इनका जन्म 16 अक्टूबर 1956 में बरिसल, बांग्लादेश में हुआ था। यह ढाका के एक विद्यालय में पढ़ाई करते थे। वर्ष 1973 में माध्यमिक विद्यालय की शिक्षा प्राप्त किया और वर्ष 1975 में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने में सफल रहे। इसके बाद इन्होंने ढाका विश्वविद्यालय में बंगाली भाषा में कला के क्षेत्र में शैक्षणिक उपाधि प्राप्त किया।

1981 में यह तसलीमा नसरीन से मिले और दोनों में प्यार हुआ और जल्द ही शादी भी कर लेते हैं। वर्ष 1986 में इनका तलाक हो जाता है और 21 जून 1991 में नशीले दवाई के उपयोग करने के कारण इनकी मौत हो जाती है।

रुद्र मेला

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ