रिवोल्यूशन २०२०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(रिवाल्यूशन 2020 से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

रिवोल्युशन २०२० चेतन भगत द्वारा २०११ में लिखा गया उपन्यास है। इसका हिन्दी अनुवाद श्री सुशोभित सक्तावत द्वारा 'रिवाल्यूशन 2020' के नाम से किया गया जिसे रूपा प्रकाशन ने 2013 में प्रकाशित किया।

उपन्यास के पात्र और कहानी

इस उपन्यास के पात्र गोपाल, आरती और राघव तीनों को लेकर कहानी इस तरह चलती है: गोपाल के भीतर पलती ईर्ष्या, आरती का भोलापन, राघव की निष्ठा, गोपाल की खलनायकी और फिर प्रतिस्पर्धा में राघव से पिछड़े गोपाल का संघर्षपूर्ण स्थितियों में हीन भावना से ग्रस्त होकर अपने जीवन को शुक्लाजी जैसे राजनीति के माहिर खिलाडी के हाथ में सौंप देना, फिर ख़ामोशी से अपने प्यार के लिए त्याग करना फिल्म की संक्षिप्त कहानी है।

सन्दर्भ