रामबाग महल
रामबाग़ महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित एक महल है लेकिन वर्तमान में यह एक होटल है। यह पहले जयपुर के महाराजा का घर था।
कीर्तिमान
इतिहास
इस महल में पहला कक्ष (कमरा) सन् १८३५ में "गार्डन हाउस" बनाया था जो कि राजकुमार राम सिंह २ के लिए बनाया था। कई समय पश्चात यहाँ के महाराजा सवाई माधोसिंह ने १८८७ में एक बड़ा "शाही शिकार कक्ष" नामक कक्ष बनाया था।[२] २०वीं शताब्दी में रामबाग़ महल का "सैम्युल स्वींटन जैक़ब" ने कुछ डिज़ाईनें बनाकर विस्तार किया था।उसके पश्चात महाराजा सवाई मानसिंह २ ने इसको अपना राजकीय महल बना दिया था।भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व इसे अंग्रेजों ने राजकीय भवन बना दिया था। १९५७ में यह घोषणा की गई कि इसे एक लग्ज़री होटल बना दी जाये , कुछ समय पश्चात इसे होटल के नाम से जाना जाने लगा। आपको बता दें की रामबाग पैलेस की खूबसूरती को देखते हुए इस आलिशान होटल को "राजस्थान का गहना" माना गया हैं।