रामजी गोंड
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
रामजी गोंड एक गोंड शासक थे जिनका शासन अंग्रेजी काल में उस क्षेत्र पर था जो वर्तमान समय में तेलंगण का अदिलाबाद जिला है। उनके शासन के अन्तर्गत निर्मल, उतनूर, चेन्नुरु, और असिफाबाद थे। रामजी ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष किया, जिसके लिए अंग्रेजों द्वारा उन्हें फांसी पर लटका दिया गया।