रामगढ
रामगढ़ (संताली:ᱨᱟᱢᱜᱚᱲᱷ) झारखंड प्रान्त का एक जिला है। हजारीबाग जिले से कट कर यह जिला बना जिसका मुख्यालय रामगढ़ है और रामगढ़ जिले के अंदर कई प्रमुख कोयले के खदान और पर्यटक स्थल है जिसमें प्रमुख रजरप्पा मंदिर जो कि सिद्ध पीठ छिन्नमस्तिका का मंदिर है जो 10 महाविद्या में महत्वपूर्ण है यहां पूरे देश से ही नहीं कई विदेशी पर्यटक भी आते हैं और तंत्र मंत्र से जुड़े तांत्रिकों और भक्तों श्रद्धालुओं की हमेशा भीड़ रहती है रामगढ़ के गोद में ही बहने वाले दामोदर नदी और भैरव नदी जिसे बेड़ा नदी के नाम से भी जाना जाता है इन दोनों नदियों का संगम रजरप्पा मंदिर के मुहाने पर है जो एक मनोरम दृश्य प्रकट करता है रामगढ़ जिले में कुज्जू एक प्रमुख कोयले मंडी के रूप में जाना जाता है इतना ही नहीं यहां प्राकृतिक सौंदर्य भी बहुत सुंदर है यहां चुटुपालु घाटी और और कई सुंदर जगह हैं यहां खनिज संसाधन भरा पड़ा है कल-कारखानों कीवी संख्या काफी अधिक है यहां लौह अयस्क की कारखाने और भी कई तरह के उद्योग फल फूल रहे हैं और यहां मुख्य रूप से जनजाति में कुर्मी बेदिया रजवार और मांझी संथाल निवास करते हैं। रामगढ़ जिला मुख्यालय के समक्ष रामगढ़ कैंट टाउन के अंदर सिख रेजिमेंट भी है जो भारतीय सेना में विशेष हैं इसलिए रामगढ़ परिषद को चलाने का काम रामगढ़ कैंटोमेंट के द्वारा किया जाता है मुख्य शहर और कस्बों में मुस्लिम समुदाय भी काफी हैं और सिख समुदाय भी हैं ईसाई समुदाय भी इस जिले में है रामगढ़ शहर अपने आप में एकता का परिचायक है जहां LOHAR TOLA ME KILA MANDIR,गोल पार्क में मस्जिद और गुरुद्वारा रोड में गुरुद्वारा-GURUDWARA SRI GURU SINGH SABHA, मेन रोड में चर्च और हिंदू संप्रदाय के लिए वैष्णो देवी मंदिर हनुमान मंदिर किला मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थल हैं चुकी यहां सेना का आदर सम्मान हमेशा से किया जाता है इसीलिए युद्ध में शहीद चाइना के जवानों के लिए यहां एक स्थान है जहां उनके स्मारक अभी भी चाइना पार्क के रूप में उपस्थित है रामगढ़ जिले में छोटे बड़े कई स्टेशन हैं रेलवे के जिनमें बरकाकाना जंक्शन रांची रोड रेलवे स्टेशन रामगढ़ रेलवे स्टेशन इत्यादि काफी भीड़ भाड़ वाले स्टेशन है जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों की आवागमन होती है यहां सड़क मार्ग काफी अच्छे हैं NH 23 मुख्य सड़क मार्ग है जो रामगढ़ को झारखंड की राजधानी रांची से जोड़ता है,NH 33 RAMGARH KO BOKARO STEEL-DHANBAD HOTEY HUYE G.T ROAD SE CONNECT KARTA HAI,रामगढ़ में यातायात के मुख्य साधन सड़क मार्ग-रेल मार्ग है यहां लोगों के लिए बसें और छोटे बस और टेकर टेंपो इत्यादि और ट्रेन चलते हैं यहां पर रुकने के लिए अच्छे होटल और रेस्टोरेंट भी उपलब्ध है यह एक संपन्न जिला है जहां अन्य कई जिलों से ही नहीं अन्य राज्यों से भी लोग रोजी रोटी और नौकरी पेशा के लिए आते हैं यहां के कल-कारखानों खदानों मैं काम करते हैं और इतना ही नहीं रामगढ़ एक अच्छा व्यवसायिक स्थल भी है जहां मंडिया है सब्जी यहां के लोकल किसानों द्वारा काफी मात्रा में उगाया जाता है जो कि बाहर के जिलों में भी भेजी जाती है यह खाद्य संपदा में भी संपन्न जिला है जहां मुख्य रूप से धान मक्का खरीफ फसलें और सब्जियां उगाई जाती हैं यहां शहरी क्षेत्रों में जहां हिंदी प्रमुख रूप से बोली जाती है वही यहां के गांव देहातों में खोरठा एक प्रमुख बोलचाल भाषा है जिसे जनजातीय भाषा का श्रेय भी मिल चुका है इसकी पढ़ाई रांची विश्वविद्यालय रांची में होती है जो छात्र अपने भाषा का विकास करना चाहते हैं वह खोरठा कुरमाली कुरुख हो मुंडारी इत्यादि भाषाओं को लेकर उसमें विशेष अध्ययन कर आगे बढ़ सकते हैं खोरठा एक हृदय स्पर्शी भाषा है जिसमें यहां के स्थानीय कलाकारों द्वारा गाने और वीडियो उपलब्ध है यहां लोग हिंदू त्योहारों में होली दिवाली दुर्गा पूजा छठ इत्यादि को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं इतना ही नहीं यहां सरस्वती पूजा विश्वकर्मा पूजा भी काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है यहां के जनजाति त्योहारों में Karma जितिया इत्यादि प्रमुख त्यौहार हैं यहां पर सरना संप्रदाय के लोग भी रहते हैं और विशेषकर सरना संप्रदाय के लोगों द्वारा कर्मा को राजकीय त्यौहार के रूप में स्थापित किया है यहां की शिक्षा व्यवस्था भी काफी अच्छी है जहां शिक्षा के लिए कॉलेज और स्कूल पर्याप्त रूप से उपलब्ध है रामगढ़ महाविद्यालय छोटानागपुर महाविद्यालय इत्यादि यहां के प्रमुख कॉलेज हैं और शिक्षा के क्षेत्र में कई छोटे-छोटे शिक्षण संस्थान प्राइवेट स्कूल में उपलब्ध है जिनमें श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल,राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, SP अन्ना पब्लिक स्कूल, आर्य समाज का DAV पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल सांडी इत्यादि प्रमुख है इतना ही नहीं यहां पर तकनीकी शिक्षा और कोचिंग की भी अच्छी व्यवस्था है कुल मिलाकर के रामगढ़ जिला के अंदर रोजगार शिक्षा यातायात खाद्य और उद्योग काफी अच्छा है जो यहां एक बार आ जाते हैं वह यही का हो कर रह जाते हैं यहां पर महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड रांची रोड और सीसीएल कुजू Karma रजरप्पा इत्यादि प्रमुख सरकारी संस्थान है जहां लोग काम करते हैं इसके अलावा प्राइवेट फैक्ट्रियां जैसे बिहार फाउंड्री कास्टिंग लिमिटेड अक्षय रूंगटा बेलभरिया ऋषि सीमेंट रामा क्लास इत्यादि प्रमुख फैक्ट्रियां हैं यहां पर कई छोटे-छोटे उद्योग इकाई भी लग रहे हैं जैसे कि वह पदार्थ और पानी की आपूर्ति के लिए फ्रेश अप जैसे कंपनी हैं यहां संपूर्ण और सचित्र वर्णन तो संभव नहीं यह मात्र एक झलक है रामगढ़ जिले कीl