राजीव सूरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
राजीव सूरी
जन्म 10 October 1967 (1967-10-10) (आयु 57)
भारत
राष्ट्रीयता सिंगापुर
शिक्षा प्राप्त की मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (१९८९ के दौरान)
प्रसिद्धि कारण सीईओ, नोकिया सोलूशन्स एण्ड नेटवर्क्स
जीवनसाथी नीना सूरी
Nokia 5200.jpg

राजीव सूरी (जन्म १९६७) मोबाइल कारोबार कम्पनी नोकिया सोलूशन्स एण्ड नेटवर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं।[१][२][३] सीईओ नियुक्त होने से पूर्व उन्होंने भारत में नोकिया सीमेंस के सेवा प्रभाग का अगस्त 2007 से सितम्बर 2009 तक नेतृत्व किया और अब इस प्रभाग का कंपनी के राजस्व का आधा हिस्सा है।[४][५] वह उन उच्च कंपनी के अधिकारियों में से है जिन्होंने बिना एमबीए या अन्य परास्नातक डिग्री के इतनी उपलब्धियां हासिल की।[६][७]

सन्दर्भ