राजा गुहादित्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

राजा गुहादित्य गुहिल वंश के राजा थे , राजा गूहिल को मेवाड़ का वास्तविक संस्थापक माना गया है । इनके पिता शिलादित्य वल्लभी के शासक थे , , वल्लभी पर मल्लेच्छो ने आक्रमण कर वल्लभी साम्राज्य को जीत लिया। शिलादित्य की रानी पुष्पवती ने गुफा के भीतर गूहिल को जन्म दिया , गूहिल का जन्म गुफा के भीतर हुआ इसलिए माता पुष्पावती ने बालक का नाम गोह रखा , [१] गोहिल को कमलावती ने ईडर के राजा मांडलिक के पास संरक्षण के लिए रख दिया । ईडर के राजा मांडलिक भील ने गोहिल का लालन-पालन किया और कुछ जंगल दान में दिया । राजस्थान के प्रमुख इतिहासकार कर्नल जेम्सटॉड के अनुसार , राजा गुहादित्य ने इडर के भील राजा मांडलिक की हत्या कर , ईडर के शासक बने और फिर राजस्थान के कई इलाकों पर अपना अधिकार कर लिया ।[२]

स्रोत