रसना
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asboxसाँचा:wikify रसना मृदु पेय सान्द्र (concentrate) का ब्राण्ड-नाम है जो पायोमा इण्डस्ट्रीज (Pioma Industries) के स्वामित्व में है। इसकी शुरुआत सत्तर के दशक में की गयी थी किन्तु इसे अस्सी के दशक में ही लोकप्रियता मिलनी शुरू हुई। २००९ के आंकड़ों के अनुसार मृदु पेय सान्द्र के क्षेत्र के ९३% पर रसना का अधिकार है। २०११ के आंकड़ों के अनुसार कम्पनी का वार्षिक कारोबार ५८० लाख डॉलर था।
बाहरी कड़ियाँ
- स्वाद में हेंज देसी और रसना विदेशी (बिजनेस स्टैण्डर्ड)