रवि रामपॉल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
रवि रामपॉल
लुआ त्रुटि package.lua में पंक्ति 80 पर: module 'Module:i18n' not found।
लुआ त्रुटि package.lua में पंक्ति 80 पर: module 'Module:i18n' not found।
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम रवींद्रनाथ रामपॉल
जन्म साँचा:br separated entries
मृत्यु साँचा:br separated entries
कद साँचा:convert
बल्लेबाजी की शैली बाएं हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी
भूमिका गेंदबाज
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी साँचा:infobox
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
साँचा:nowrap त्रिनिदाद और टोबैगो क्रिकेट टीम
2008 आयरलैंड
2013–2014 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2014-वर्तमान बारबाडोस ट्रिडेंट
2016-वर्तमान सूरे काउंटी क्रिकेट क्लब
साँचा:infobox cricketer/career
स्रोत : क्रिकेट आर्काइव, ३० सितम्बर २०१७

रवींद्रनाथ रामपॉल (साँचा:lang-en) (जन्म; १५ अक्टूबर १९८४, प्रेयसाल, त्रिनिदाद और टोबैगो) एक वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी है। ये भारतीय मूल के पहले ऐसे तेज गेंदबाज है जो वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हो।[१] ये वेस्टइंडीज टीम के लिए टेस्ट, वनडे क्रिकेट और साथ ही टी २० क्रिकेट भी खेलते है। रवि रामपॉल आईपीएल में बैंगलोर की फ्रैंचाइज के लिए २०१३ के सीजन में खेले थे। रामपॉल वेस्टइंडीज टीम के लिए दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते है ये मुख्य रूप से गेंदबाजी के लिए जाने जाते है।

व्यक्तिगत जीवन और घरेलू क्रिकेट

रवि रामपॉल [२] का जन्म १५ अक्टूबर १९८४ को त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रेयसाल में हुआ था। [३] इन्होंने पहली बार क्रिकेट घरेलू क्रिकेट मैच त्रिनिदाद और टोबैगो की क्रिकेट टीम के लिए २००० में खेला था। [४] रामपॉल अभी भी त्रिनिदाद और टोबैगो टीम के लिए खेलते है। इसके अलावा ये आयरलैंड के लिए भी सन [५] २००८ में खेले थे। साथ ही रामपॉल बारबाडोस क्रिकेट टीम और सूरे काउंटी टीमों के साथ भी खेल चुके है। भारत में खेली जाने वाली आईपीएल में ये बैंगलोर की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए २०१३ से २०१४ तक खेले थे।[६]

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत २६ नवम्बर २००९ [७] को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर की थी। इसके अलावा इन्होंने अपना [८] अंतिम टेस्ट मैच १३ नवम्बर २०१२ को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। रामपॉल ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत २२ नवम्बर २००३ को [९]ज़िम्बाब्वे के खिलाफ की थी और अंतिम वनडे मैच में ये ०७ नवम्बर २०१५ को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आये थे। [१०]

रवि रामपॉल ने अपने २०१२ से २०१२ तक के टेस्ट क्रिकेट कैरियर में [११] कुल १८ टेस्ट मैच खेले है जिसमें इन्होंने ४९ विकेट चटकाए है जबकि ये बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है तो इन्होंने ३३५ रन भी [१२] बनाये थे जिसमें इनका सर्वाधिक प्रदर्शन ४० रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा इनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी प्रदर्शन ४८ रन देकर [१३] ४ सफलताएं ली थी ये अपने टेस्ट कैरियर में एक बार भी पारी में ५ या इससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाये थे।[१४]

रवि रामपॉल ने टेस्ट क्रिकेट तो कम ही खेल पाये [१५] लेकिन इन्होंने वनडे क्रिकेट मैच ९२ मैच खेले जिसमें एक बार इन्होंने भारत के [१६] खिलाफ नाबाद बल्लेबाजी करते हुए ८६ रनों की पारी खेली थी और वो मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को जिताया था।[१७]

इन्होंने अपने ९२ वनडे क्रिकेट मैचोंं में कुल ३६२ रन बनाए थे जबकि ११७ विकेट भी अपनी झोली में डाले थे इसमें इनका वनडे में सर्वाधिक प्रदर्शन ४९ रन देकर ५ विकेट लिए थे इसके अलावा इन्होंने एक बार और ५ विकेट लिए थे।

खेलने की शैली

रवि रामपॉल ने अपने शुरूआती समय में १३० किलोमीटर प्रति घण्टे से दाहिने हाथ से गेंदबाजी करते थे लेकिन बाद में इन्होंने अपनी [१८] गेंदबाजी की गति में बदलाव करते रहे और धीरे - धीरे १४० किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार तक पहुंच गए।[१९]

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ५ विकेट

# फीगर मैच बनाम जगह शहर देश वर्ष
1 5/51 54 साँचा:cr चेपौक स्टेडियम चेन्नई भारत 2011
2 5/49 72 साँचा:cr शेख अबू नासेर स्टेडियम खुलना बांग्लादेश 2012

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रदर्शन

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

मैच में सर्वश्रेठ प्रदर्शन के लिए

क्रम संख्या बनाम जगह दिनांक मैच में प्रदर्शन परिणाम
1 भारत सबीना पार्क, किंग्स्टन जमैका 28 जून 2009 10-2-37-4 ; बल्लेबाजी नहीं की साँचा:cr 8 विकेटों से जीते[२०]
2 भारत सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद 5 दिसम्बर 2011 8.5-1-57-4 ;बल्लेबाजी नहीं की साँचा:cr 16 रनों से जीते[२१]

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ