यूटीसी+०७:२०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

यूटीसी+०७:२० UTC+07:20, यूटीसी से सात घंटे २० मिनट आगे का एक समय मंडल है।

उपयोग

यूटीसी+०७:२० का उपयोग दिवालोक बचत समय हेतु सिंगापुर में सन् 1933 और 1941 में हुआ था। [१] पहली जनवरी 1933 की आधी रात [२] को सिंगापुर में लोगों ने अपनी घडियाँ २० मिनटा आगे कर लीं और यूटीसी+०७:०० की बजाए यूटीसी+०७:२० का उपयोग करने लगे। यह समय १ सितम्बर १९४१ की आधी रात तक उपयोग में रहा।[३] इसके बाद सिंगापुर में यूटीसी+०७:३० का इस्तेमाल शुरु हो गया।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ