मोहमद हलाल-उद्दीन खान (निधन: २५ अप्रैल २०१४) मणिपुर से भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वो लिलोंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से २० वर्षों तक विधायक रहे तथा विभिन्न राज्य सरकारों में मंत्री भी रहे। २५ अप्रैल २०१४ को उनका निधन हो गया।[१]