मोड़िया
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मोड़िया लिपि सही मायने से देखा जाए तो नागरी अर्थात् देवनागरी लिपि की ही उपलिपि में समिलित है। मोड़िया लिपि में भी देवनागरी लिपि की तरह शब्दों के उपर शिरोरेखा खींची जाती है। यह लिपि बायें से दायें, शिरोरेखा, संयुक्ताक्षरों का प्रयोग, अधिकांश वर्णों में एक उर्ध्व-रेखा की प्रधानता, अनेक ध्वनियों को निरूपित करने की क्षमता आदि में प्रावधान है जो कि देवनागरी लिपि के बिल्कुल समान है।