मोटू पतलू
लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other मोटू पतलू भारत में तैयार किया गया बच्चों का कार्टून शो है। इसके मुख्य पात्र मोटू और पतलू हैं। यह दोनों मित्र हैं। दोनों हर बार कोई हास्यप्रद समस्याओं में घिर जाते हैं और सौभाग्य से बच निकलते हैं। शो में उनके अन्य सहयोगियों के नाम घसीटा राम, इंस्पेक्टर चिंगम और डॉक्टर झटका हैं।
कहानी
ये कहानी फुरफुरी नगर के दो दोस्तों, मोटू और पतलू के आसपास घूमती रहती है। दोनों के ऊपर परेशानी आते रहती है और वे दोनों मिल कर उस परेशानी को हल भी करते हैं। मोटू को समोसे से बहुत प्यार होता है। अपने परेशानियों वाले पलों में भी मोटू अपने समोसों के प्यार के कारण फुरफुरी नगर के सबसे अच्छे समोसे बनाने वाले के पास से आए दिन समोसे चोरी करते रहता है। वहीं पतलू उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।
इन दोनों के अलावा घसीटाराम, इस्पेक्टर चिंगम और डॉ॰ झटका भी एक दूसरे की मदद करते रहते हैं, पर कभी कभी डॉ॰ झटका के अजीबो-गरीब प्रयोगों के लिए घसीटाराम झूठ बोल कर या किसी और तरह से मोटू और पतलू को फंसा भी देता है। मोटू जब समोसे खाता है, तो कुछ पल के लिए बहुत ही ज्यादा ताकतवर बन जाता है।
इन सभी से दूर, इन सभी का एक मुख्य दुश्मन भी है, जिसे "जॉन द डॉन" नाम से जाना जाता है, जो हमेशा से डॉन बनने की सोचता रहता है, लेकिन मोटू और पतलू के कारण उसका कोई भी प्लान कामयाब नहीं हो पाता है।
किरदार
मुख्य किरदार
- मोटू: मोटू दो मुख्य पात्रो मे से है। मोटू एक मोटा आदमी जिसे समोसा खाना पसन्द है। वह एक माली (गार्डनर)है। मोटू ज़ादातर कहता है, खाली पेट मेरे दिमाग की बत्ती नही जलती, तुम ही कुछ सोचो।
- पतलू: पतलु भी दो मुख्य पात्रो मे से है। वह एक पतला आदमी जिसे चाय पीना पसन्द है। वह एक सल्हाकार है जो मोटू या फुरफुरी नगर के लोगो को सल्हा देता है। पतलू ज़ादातर कहता है ,आइडिया (योजना)।
- डॉ झटका: डॉ झटका मोटू पतलू का मित्र है। वह एक वैज्ञानिक है जो हमेशा यन्त्र बनाता रहता है तथा वह अपने परम मित्र घसीटाराम के साथ मिलकर मोटू पतलू को मूर्ख बनाता रहता है। झटका को आलू के परान्ठे (पन्जाब का पकवान) खाने का शौक है। वह ज़ादातर कहता है, मार सुटिया पापड़ वाले नू।
- घसीटाराम: वह डॉ झटका का परम मित्र है। वह एक फ़ोटोहग्राफ़र है। घसीटा को रसगुल्ले खाने का शौक है। वह हमेशा कहता है, मुझे बीस साल का तजुरबा है।
- चिन्गम: वह मोटू पतलू का मित्र है। वह फुरफुरी नगर का पोलिस इन्सपेक्टर है जिसे इडली खाने का शौक है। वह हमेशा कहता है, द नेम इस चिन्गम, इन्सपेक्टर चिन्गम, वाय फीयर वेन चिन्गम इस हियर, चिन्गम के चन्गुल से बचना यमपोसीबल बोलेतो यामपोसीबल, हय स्टोप स्टोप इन द नेम औफ लौ, तुम्हे कानून की कसम भारत माता की कसम हिन्दुस्थान की कसन स्टोप।
अन्य किरदार
- जॉन: जॉन एक चोर है जो हमेशा फुरपुरी नगर मे चोरी करता रहता है पर मोटू पतलू जॉन को पकड़ कर चिन्गम के हवाले कर देते है। इसलिये वह हमेशा मोटू पतलू को फुरफुरी नगर से निकालने के लिये नयी-नयी योजनाये बनाता है। वह हमेशा कहता है,जॉन बनेगा डॉन।
- चायवाला: चायवाला चाय और समोसे बनाकर बेचता है उसकी दुकान मोटू पतलू के घर के पास है उसके समोसे मोटू को बहुत पसंद है।
- नंबर वन: वो जॉन का पहला साथी है जॉन की हर बात उसे कविता लगती है जॉन की बात पूरी होने के बाद वो तुरन्त कहता है वाह बॉस वाह क्या कविता कही है।
- नंबर टू: वो जॉन का दूसरा साथी है वो हमेशा बात समझ नही आने पर है शब्द बोलता है।
- बॉक्सर: वो मोटू पतलू का पड़ोसी है वो एक बॉक्सर है वो मोटू पतलू को कई बार छोटी छोटी गलतियों पर पिट देता है लेकिन कभी कभी वो मोटू पतलू की अच्छे पड़ोसी होने के नाते मदद भी करता है।
- बबलगम: वो चिंगम के पिता और फुरफुरी नगर शहेर के पुलिस कमिश्नर है वो हमेशा कहते है इंडिया की कसम मधर इंडिया की कसम।
- जॉनी: वो जॉन का छोटा भाई है जो मोटू पतलू अच्छे इंसान एपिसोड में नजर आता है जिसे सी. आई.डी.द्वारा गिरफ्तार किया जाता है।
- अम्मा: वो चिंगम की माँ और बबलगम की पत्नी है।
- सब्ज़ीवाली
- वायेरस: वो एक साइंटिस्ट है जो जॉन के लिए यंत्र बनाता है और जॉन को बेचकर पैसा कमाना चाहता है लेकिन हर बार जॉन उसे धोखा देकर मुफ्त में यंत्र हासिल कर लेता है।
- मेयर मिस्टर सिन्ह: वो फुरफुरी नगर के मेयर है।
- छोटू: वो मोटू का भांजा है।
- मुन्नी: वो मोटू की बहन और छोटू की माँ है।
- सनी
- ट्रबलगम
- दादा झटका: वो डॉक्टर झटका के दादाजी है जो पहली बार डॉ.झटका के दादाजी एपिसोड में नजर आते है।