मॉम (फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मॉम
चित्र:mom film 2017 poster.jpg
मॉम फ़िल्म का पोस्टर
निर्देशक रवि उद्वयर
निर्माता बोनी कपूर
सुनील मनचडा
नरेश अग्रवाल
मुकेश तलरेजा[१]
Gautam Jain
पटकथा गिरीश कोहली
कहानी रवि उद्वयर
गिरीश कोहली
कोना वेंकट राव
अभिनेता साँचा:plainlist
संगीतकार ए. आर. रहमान
छायाकार अन्य गोस्वामी
स्टूडियो मेड फिल्म्स
थर्ड ऑय पिक्चर्स
वितरक ज़ी स्टूडियो
श्रीदेवी प्रोडक्शन
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 7 July 2017 (2017-07-07)
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत 30-35 करोड़
कुल कारोबार INR39.36 करोड़ [२]

साँचा:italic title

मॉम एक बॉलीवुड रहस्यमय ड्रामा फिल्म है जो रवि उद्वयर के द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर के द्वारा निर्मित है।.[१][३] फिल्म में मुख्य भूमिका में श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सजल अली, अदनान सिद्दीकी व अक्षय खन्ना है।.[४][५][६] फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान के द्वारा दिया गया है।.[७] फिल्म 7 जुलाई 2017 को चार भाषाओं में रिलीज हुई। .[८][९] श्रीदेवी अपनी इस फिल्म में माँ के किरदार में हैं।.[१०]

कहानी

यह कहानी एक स्कूल से शुरू होती है. स्कूल में देवकी (श्रीदेवी)[११] टीचर हैं. उसी स्कूल में देवकी की सौतेली बेटी आर्या (सजल अली) भी पढ़ती है. आर्या के साथ पढ़ने वाला एक स्टूडेंट मोहित, आर्या को अश्लील मैसेजेस भेजता है. देवकी इस बात से नाराज होकर मोहित को सजा देती है. आर्या अपनी सौतेली मां से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती, जबकि देवकी को अपनी बेटी से बहुत प्यार है. वैलेंटाइन्स डे की पार्टी में मोहित, आर्या के साथ रेप कर के उसे गटर में फेंक देता है. उसके बाद कोर्ट में केस जाता है और जीत मोहित की होती है. इस तरह के न्याय को देखकर देवकी एक डिटेक्टिव दयाशंकर कपूर उर्फ डी के (नवाजुद्दीन सिद्दिकी)[१२] के पास मदद के लिए जाती हैं. इसी बीच पुलिस अफसर मैथ्यू फ्रांसिस (अक्षय खन्ना) की एंट्री होती है. कहानी में ट्विस्ट टर्न्स आते हैं. यह फिल्म थोड़ी बहुत हालीवुड फिल्म 'एन आई फार एन आइ' के समान है।

कलाकार

प्रस्तुति

फिल्म को फिल्म सेन्ट्रल बोर्ड ने बिना किसी काट-चाट के यू/ए प्रमाण देकर रिलीज किया।

कमाई

फिल्म ने प्रथम सप्ताह 23.80 करोड़ की कमाई की।[१३]

संगीत तथा गाने

फिल्म के समस्त गाने 27 जून 2017 को रीलिज हुए। जो टीम सीरीज के लेबल के तहत है। साँचा:tracklist

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ