मैजिकगेट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
एक भंडारण युक्ति, जिसमें मैजिक गेट तकनीक प्रयोग की गई है।

मैजिकगेट एक एकाधिकार-सुरक्षा तकनीक है। इसको सोनी कंपनी ने १९९९ में सिक्योर डिजिटल म्यूज़िक इनिशियेटिव(SDMI) रूप में तैयार व लॉन्च किया था। यह युक्ति पर भंडार किये गए डाटा को एन्क्रिप्ट करता है, व भंडारण युक्ति व रीडर युक्ति, दोनों में मैजिकगेट चिप का प्रयोग कर उपयोक्ता को संचिकाओं के नकल किये जाने पर नियंत्रण देता है।

सन्दर्भ